भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन हुए चोरी

मध्य प्रदेश में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच भोपाल के हमीदिया अस्पताल से कोरोना में कारगर माने जा रहे हैं रेमडेसिविर इंजेक्शन के चोरी की खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही रेमडेसिविर इंजेक्शन का जो नया स्टॉक आया था उसमें से कुछ इंजेक्शन चोरी हो गए।

863 इंजेक्शन हुए चोरी 
बताया जा रहा है कि हमीदिया अस्पताल में बने दवाइयों के स्टॉक रूम में से करीब 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी हो गई। मामला सामने आने के बाद कोहेफिजा पुलिस जांच में जुट गई है। अस्पताल के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जबकि अस्पताल के कर्मचारियों से भी बात की जा रही है।

वहीं जब इस मामले में हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक आईडी चौरसिया से बात की गई. तो उनका कहना था कि स्टॉक रूम से मरीजों को लगाने के लिए शनिवार की सुबह यह इंजेक्शन बाहर निकाले थे। लेकिन दोपहर के वक्त इंजेक्शन गायब हो गए। मामला सामने आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मचया। अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि वह तुरंत अस्पताल पहुंचकर इस मामले की जांच करवाई जाएगी. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इंजेक्शन के साथ किसी और दवा की चोरी हुई है या नहीं?

मरीजों को हो सकती है परेशानी 
दरअसल यह इंजेक्शन आज सुबह कोरोना मरीजों को लगाए जाने थे. लेकिन इनके गायब होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इतनी बड़ी संख्या में रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने के चलते अस्पताल प्रबंधन की भी परेशानियां बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि जब इंजेक्शन चोरी होने की खबर मिली तो पहले अस्पताल के अधिकारियों ने खुद ही मामले की जांच की लेकिन जब अस्पताल प्रबंधन को यह भरोसा हो गया कि इंजेक्शन चोरी हो गए हैं तो मामला कोहेफिजा थाने में दर्ज कराया गया, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मध्यप्रदेश में 2 दिन का टोटल लॉकडाउन हो सकता है - मुख्यमंत्री शिवराज

मंडियों के आधुनिकीकरण के लिए मास्टर प्लान