संदेश

भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन हुए चोरी

मध्य प्रदेश में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच भोपाल के हमीदिया अस्पताल से कोरोना में कारगर माने जा रहे हैं रेमडेसिविर इंजेक्शन के चोरी की खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही रेमडेसिविर इंजेक्शन का जो नया स्टॉक आया था उसमें से कुछ इंजेक्शन चोरी हो गए। 863 इंजेक्शन हुए चोरी  बताया जा रहा है कि हमीदिया अस्पताल में बने दवाइयों के स्टॉक रूम में से करीब 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी हो गई। मामला सामने आने के बाद कोहेफिजा पुलिस जांच में जुट गई है। अस्पताल के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जबकि अस्पताल के कर्मचारियों से भी बात की जा रही है। वहीं जब इस मामले में हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक आईडी चौरसिया से बात की गई. तो उनका कहना था कि स्टॉक रूम से मरीजों को लगाने के लिए शनिवार की सुबह यह इंजेक्शन बाहर निकाले थे। लेकिन दोपहर के वक्त इंजेक्शन गायब हो गए। मामला सामने आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मचया। अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि वह तुरंत अस्पताल पहुंचकर इस मामले की जांच करवाई जाएगी. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इंजेक्शन के साथ कि

मध्यप्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में शनिवार-रविवार को लॉकडाउन

शीर्षक ■ शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन होगा ■ छिंदवाड़ा जिले में आज से 7 दिन का लॉकडाउन ■ आज शाम को 6.30 बजे प्रधानमंत्री से चर्चा होगी-मुख्यमंत्री कोरोना को लेकर एक बार फिर CM शिवराज सिंह चौहान की बड़ी बैठक जारी है मुख्यमंत्री निवास में चल रही महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी,पीएस मुख्यमंत्री मौजूद हैं। इनके अलावा पीएस होम,पीएस हेल्थ, ओएसडी मकरंद देउस्कर मौजूद है। भोपाल कमिश्नर,आईजी भोपाल,कलेक्टर, डीआईजी समेत तमाम अधिकारी बैठक में उपस्थित हैं शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि छिंदवाड़ा में आज से 7 दिनों के लॉकडाउन का फैसला कल शाम के ही बैठक में लिया गया है वहीं अन्य शहरों के लिए अलग-अलग बैठक कर फैसला लिया जाएगा। प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में वीकेंड लॉकडाउन होगा जिसमें शनिवार-रविवार को लॉकडाउन रहेगा। शिवराज सिंह ने कहा कि आज शाम पीएम मोदी के साथ बैठक होगी, उनकी बैठक के बाद फिर से जिले के आलाधिकारियों के साथ वे बैठक लेंगे और जिलों की परिस्थतियों को देखते हुए निर्णय लिए जाएंगे।  इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्मार्ट सिटी रोड पार्क पहुंचे जहां उन्होंने अ

मध्यप्रदेश में 2 दिन का टोटल लॉकडाउन हो सकता है - मुख्यमंत्री शिवराज

मध्यप्रदेश में हो सकता है 2 दिन का टोटल लॉकडाउन मुख्यमंत्री शिवराज ने दिए संकेत  =============================== “स्वास्थ्य आग्रह अभियान”एक व्यापक जन-जागरण अभियान मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3 हजार 722  केस मिले है और 24 घंटे में 18 लोगों की मौत हुई। राजधानी भोपाल में 582, इंदौर में 805 नए मरीज मिले जबकि जबलपुर में 257 और ग्वालियर में 160 नए मरीज मिले। एमपी में 7 दिन में 20 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले है। जनवरी से अब तक 11 गुना संक्रमण दर बढ़ी है। एमपी में एक्टिव मरीजों की संख्या 24 हजार 155 पहुंची है। 60 प्रतिशत से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में है। 52 में से 41 जिलों में 20 से ज्यादा संक्रणित मिले है। MP में हो सकता है 2 दिन का लॉकडाउन उधर कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सीएम शिवराज MP में 2 दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला ले सकते है। लॉक डाउन लगने का संकेत CM शिवराज सिंह ने दिए है। बताया जा रहा है कि कई जिलों से सुझाव के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि सभी की राय के बाद शनिवार और रविवार लॉक डाउन पर विचार किया जाएगा। “स्वास्थ्य आग्रह अ

Narsinghpur Corona News today: जिला आपदा प्रबंधन में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

जिला आपदा प्रबंधन में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय (मंगलवार 06/04/2021) ▪️फ़िलहाल जिले में फ़िल्हाल नहीं लगेगा लाक़डाउन ▪️शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक ही पहले जैसा यथावत रहेगा लाक़डाउन  ▪सांसद कैलाश सोनी का सुझाव : शनिवार को भी रहे लाँकडाउन ▪️मार्केट अपने समय पर ही खुलेंगे और बंद होंगे ( कलेक्टर का सुझाव रात्रि 8 बजे तक ही खुले मार्केट ) ▪️पुलिस द्वारा बिना मास्क एवं नियमो का उल्लंघन करने वालों पर बरती जाएगी सख़्ती  ▪️होम आइसोलेशन वालों की होगी निगरानी  ▪️अब प्रतिदिन 500 टेस्ट सेम्पल होंगे जिले में नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने की विधायक निधि से 2000 REMDESIVER इंजेक्शन के लिए 18 लाख रुपये की घोषणा ▪2 हजार इन्जेक्शन का दिया जायेगा आर्डर ▪आवश्यकता पड़ने पर सांसद-विधायक निधि का उपयोग भी किया जा सकता है ( बैठक में ऐसा कहा गया ) ▪जिले में कोरोना पाजिटिवीटी दर 11.15 हुई । ▪ 5 अप्रेल तक एक्टिव केस 350 ▪गाडरवारा-नरसिंहपुर में सर्वाधिक है कोरोना मरीज ▪कोरोना की खबरो की सूचना के प्रसारण में ओर अधिक पारदर्शिता का सुझाव ▪जिले में कोरन्टाईंन सेन्टर पूर्व की तरह शुरु किये किये जाने का

मंडियों के आधुनिकीकरण के लिए मास्टर प्लान

 ▪मंडियों के आधुनिकीकरण के लिए मास्टर प्लान तैयार करें: कमल पटेल ▪मंडी बोर्ड के तकनीकी संभाग और कार्यपालन यंत्रियों की बैठक मे कृषि मंत्री के निर्देश किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने मंडियों के आधुनिकीकरण के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मंडियों को स्मार्ट बनाने की कार्य-योजना के साथ ही स्टाफ क्वाटर्स के लिए भी आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की जाये। श्री पटेल ने अधिकारियों को 2 सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये कहा है। बैठक में एमडी मंडी बोर्ड सुश्री प्रियंका दास मौजूद थी।  मंत्री श्री पटेल ने मंडी बोर्ड में आयोजित बैठक में समस्त तकनीकी संभागीय यंत्रियों और कार्यपालन यंत्रियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मंडियों के आधुनिकीकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही और कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होगा। मंत्री श्री पटेल ने मॉडल मंडियों के मास्टर प्लान में विशेष रूप से एक जैसे गेट, रेस्ट हाउस, किसान क्लीनिक, बाउंड्री वॉल, शेड, कैंटीन, खाद-बीज और दवाई के लिए बाजार इत्यादि के

नरसिंहपुर जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के अनूठे प्रयास

नरसिंहपुर जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने नरसिंहपुर कलेक्टर कर रहे अनूठे प्रयास, जिले के बाजारों की कराई जाएगी वीडियोग्राफी । नरसिंहपुर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम फ़िर से एक्शन मोड में नजर आ रही है। प्रशासन से जुड़े लोगो द्वारा पिछले सप्ताह भर से शहर की सड़कों पर क़ाफ़िले के साथ सायरन बजाते हुए सख़्ती बरती जा रही है। बिना मास्क वालों के चालान काटकर एवं गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों की दुकाने सील भी की जा रही है। दूसरी तरफ़ ग्रामीण एवं भीड़ भाड़ वाले बाज़ारों व क्षेत्रों में लापरवाह लोगों की निगरानी हेतु नरसिंहपुर कलेक्टर वेदप्रकाश ने कल 3 अप्रेल शनिवार से वीडियोग्राफ़ी करवाने के आदेश दिए है। वीडियोग्राफी से गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जाएगी। कलेक्टर वेद प्रकाश ने कहा है कि - वीडियो फ़ूटेज के आधार पर गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जायेगी। उन्होने आगे बताया कि जिले में कोविड- 19 वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सतत निगरानी बनाए रखने के लिए ज़िला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन क