मध्यप्रदेश में 6 महीने बाद सबसे ज्यादा केस 24 घंटे में 1885 संक्रमित मिले

शीर्षक

■ मध्यप्रदेश में एक्टिव केस 11000 पार
■ नरसिंहपुर जिले में 24 घन्टो में 23 कोरोना पॉजिटिव केस आए

मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पहली जितना ही खतरनाक होती जा रही है. बीते 24 घंटे में राज्य में 1885 नए केस सामने आए हैं, 919 मरीज रिकवर हुए हैं। यह पिछले 6 महीने में एक दिन में मिले कोरोना संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है.इससे पहले 6 सिंतबर को मध्य प्रदेश में 1885 कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके साथ राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 11000 के पार चली गई है. भोपाल में एक्टिव केस 2,987, जबकि इंदौर में 2,523 हैं।
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में इंदौर में सबसे ज्यादा 584 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। भोपाल में यह संख्या 398 और जबलपुर में 109 संक्रमित रही. इस 24 घंटों के दौरान कोरोना से 9 मौतें हुई हैं. इंदौर में 2, भोपाल, शाजापुर, रतलाम, खरगोन, जबलपुर, ग्वालियर और छिंदवाड़ा में 1-1 मरीजों की जान गई है. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3968 पहुंच गया है।
राज्य में अब तक 2 लाख 82 हजार 174 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2 लाख 67 हजार 242 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. भोपाल, इंदौर और जबलपुर के अलावा

खरगोन (69),
ग्वालियर (61),
रतलाम (60)
सागर (59),
बैतूल (58),
उज्जैन (58),
छिंदवाड़ा (39),
विदिशा (35),
नरसिंहपुर (23)
बुरहानपुर (22)

ऐसे जिले हैं जहां 24 घंटे में 20 से ज्यादा केस मिल रहे हैं. इन जिलों में सरकार ने पाबंदियां बढ़ा दी हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मध्यप्रदेश में 2 दिन का टोटल लॉकडाउन हो सकता है - मुख्यमंत्री शिवराज

भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन हुए चोरी

मंडियों के आधुनिकीकरण के लिए मास्टर प्लान