कोरोना संक्रमण के मामलों में मध्यप्रदेश देश में तीसरे नंबर पर

मध्यप्रदेश देश में तीसरे नंबर पर कोरोना संक्रमण के मामलों में नीति आयोग के सदस्य ने दी चेतावनी

■ मध्यप्रदेश में 16,034 एक्टिव केस है अभी
■ 1अप्रैल से शुरू हो रहा है वैक्सीनेशन का तीसरा चरण

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नीति आयोग के सदस्य के बयान ने हलचल बढ़ा दी है। नीति आयोग के सदस्य और चिकित्सक डॉ.वीके पाल ने कहा है कि कोरोना की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, जो चिंताजनक है उन्होने कहा कि अगर हमने अब भी ऐहतियात नहीं बरती तो स्थिति बेहद चिंताजनक हो सकती है। वहीं आंकड़ों की बात करें तो कोरोना पॉजिटिविटि की साप्ताहिक दर में मध्यप्रदेश देश में तीसरे स्थान पर है, जो हमारे लिए एक अलार्मिंग स्थिति है।

कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ.वीके पाल ने लोगो को आने वाले खतरे से सावधान किया है।उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में हमें और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।डॉक्टर पाल ने साफ कहा कि अभी कुछ राज्यों में कोरोना को लेकर स्थिति बिगड़ी है,लेकिन यदि समय रहते संभला नहीं गया तो ये एक बार फिर पूरे देश में फैल सकता है। वहीं स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि जिन 10 जिलों में कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं उनमें से 8 जिले महाराष्ट्र से हैं। इससे हमें पता चलता है कि वहां स्थिति कितनी भयावह है।

पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिविटि की साप्ताहिक राष्ट्रीय दर का औसत 5.6 प्रतिशत रहा। लेकिन कुछ राज्यों में ये दर अधिक रही है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 23 प्रतिशत, पंजाब में 8.82 प्रतिशत और इस लिस्ट में मध्यप्रदेश 7.82 प्रतिशत दर के साथ तीसरे नंबर पर है। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। फिलहाल यहां 16,034 एक्टिव केस हैं जिसमें 4,112 के आंकड़े के साथ भोपाल टॉप पर है, वहीं 3,545 केस इंदौर में हैं।

1अप्रैल से शुरू हो रहा है वैक्सीनेशन का तीसरा चरण

देशभर में 1 अप्रैल से कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। इस फेज में 45 से साल से अधिक उम्र के बिना को-मॉर्बिडिटी (कई बीमारियों से ग्रसित) वाले लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. मध्य प्रदेश में इस उम्र के दायरे में 1 करोड़ 18 लाख लोग आते हैं। राज्य में 1 अप्रैल से इन लोगों को वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू होगा. राज्य सरकार ने हर दिन 2 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किए जाने का टारगेट रखा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मध्यप्रदेश में 2 दिन का टोटल लॉकडाउन हो सकता है - मुख्यमंत्री शिवराज

भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन हुए चोरी

मंडियों के आधुनिकीकरण के लिए मास्टर प्लान