सींगरी नदी पुनर्जीवन अभियान, नरसिंहपुर

जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव एवं अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया श्रमदान
सींगरी सुधार, नदी पुनर्जीवन अभियान।

म प्र के नरसिंहपुर जिला कलेक्टर वेद प्रकाश ने अभिनव पहल करते हुए कभी नरसिंहपुर शहर की जीवन रेखा कही जाने वाली सींगरी नदी के पुनर्जीवन अभियान का बीड़ा उठाया है। जनसहभागिता व अपने अधीनस्थ अमले के भरोषे शुरु किये गये अभियान ने गति पकड़ना शुरु ही किया था कि कोरोना की दूसरी लहर हावी हो गई,कार्य की गति प्रभावित हुई किन्तु जोश एवं उत्साह प्रभावित नही हुआ है।

कलेक्‍टर वेद प्रकाश ने सींगरी नदी पुनर्जीवन कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय सेवकों की श्रमदान के लिए विभागवार ड्यूटी लगाई गई है तथा सतत निगरानी कर शासन स्‍तर से लगातार प्रेरित कर कार्य कराया जा रहा है। इसी तारतम्‍य में विगत शनिवार 27 मार्च को प्रात: 8.30 से 9.30 बजे तक जिला पंचायत नरसिंहपुर, जनपद पंचायत नरसिंहपुर एवं आबकारी विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों ने बाबाघाट सींगरी नदी में पथ उपचार अंतर्गत पथ निर्माण, घाट निर्माण, पौधारोपण, नदी गहरीकरण व सौंदर्यीकरण कार्य में सहयोग के रूप में श्रम दान किया गया।

इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, एसीईओ सतीशचंद्र अग्रवाल, राजेश तिवारी जिला समन्‍वयक स्‍वच्‍छ भारत मिशन, धर्मेन्‍द्र ढाकरिया, जिला परियोजना अधिकारी अनिल पटेल, शुभम जैन, संदीप खरे सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

सीईओ जिला पंचायत कमलेश भार्गव ने इस मौके पर कहा कि यह कार्य बिना जनभागीदारी के संभव नहीं है। उन्होंने सभी स्‍थानीय निवासी, सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे भी उक्‍त कार्य में बढ़- चढ़कर भाग लेकर नदी के सतत प्रवाही एवं निर्माण बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

यह अभियान निरंतर जारी है। अभियान से सक्रिय रूप से जुड़े सामाजिक संगठन कोरोना की स्थिति को देखते हुए नये सिरे से कार्य योजना तैयार कर रहे है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मध्यप्रदेश में 2 दिन का टोटल लॉकडाउन हो सकता है - मुख्यमंत्री शिवराज

भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन हुए चोरी

मंडियों के आधुनिकीकरण के लिए मास्टर प्लान