Narsinghpur today Corona news: बढ़ती जा रही है कोरोना पाजिटिव मरीजो की संख्या

शीर्षक
■ जिला प्रशासन नही दे रहा हैं पूर्व की तरह संक्रमितो की सूचना
■ स्वास्थ्य विभाग/जिला प्रशासन की डेली बुलिटिन पर निर्भर है कोरोना संक्रमण की जानकारी
■ कितने नए आये, कितने स्वस्थ हुये ? इसकी अलग से त्वरित सूचना नही दे पा रहा है प्रशासन
■ जरूरत पड़ी तो आपात धर्म का पालन करूँगा-मुख्यमंत्री
■ मध्यप्रदेश में पिछले 24 घन्टो में 2091 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

म प्र के नरसिंहपुर जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है। जिले के लोग पिछले वर्ष के इन्ही दिनो की तरह सशन्कित ओर दहशत में है ।
देश एवं प्रदेश के कई भागो से आ रही खबरो ओर जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजो मे हो रहे इजाफे कल देखते हुए लोगो मे इस बात की चिन्ता देखी गई है कि कही उनके पास या बगल में तो नही है कोरोना संक्रमित मरीज! जिससे वो अपनी सुरक्षा कर सके?

सबको कोरोना पॉजिटिव मानकर चले?

जिले के जागरुक एवं चिंतित लोगो ने अलग नजर से सम्पर्क कर इस सन्दर्भ मे जिला प्रशासन विशेष तौर पर स्वास्थ्य विभाग का ध्यान इस ओर आकर्षित कराये जाने लोगो का जिला प्रशासन जिला की अपेक्षा की है ,साथ ही जिला कलेक्टर श्री वेद प्रकाश से आग्रह किया है कि पूर्व की तरह 
 समय समय पर जिला प्रशासन सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजो की जानकारी प्रसारित/प्रकाशित करें 

गाडरवारा से आई चिन्ताजनक खबर 24 घन्टे मे 27 नए मरीज मिले

सिविल अस्पताल गाडरवारा के प्रभारी एवं बी एम ओ डॉ राकेश बोहरे के अनुसार गाडरवारा सरकारी अस्पताल में कोविड-19 सेंटर चालू किया गया है जिसमें कल से आज तक 21 मरीज भर्ती किए गए इसके अलावा 6 मरीज रेफर किये गये है ।
एनटीपीसी प्लांट चीचली ( गाडरवारा )मैं भी कोविड-19 सेन्टर शुरु किया गया है जिसमें 30 से ऊपर पाजिटिव मरीज भर्ती है।
डॉ बोहरे के अनुसार इन सारी स्थितियों को देखते हुए हमें अति गंभीरता से कोरोना से संघर्ष के लिए अपने आपको तैयार रखना है। उन्होने क्षेत्र वासियो से अपील की है कि-
कृपया दूरी रखें
मास्क पहने
हाथ धोते रहे
सैनिटाइजर का उपयोग करें।

किन कारणों से कोरोना पुनः इतनी स्पीड से फैल रहा है?

इस सम्बंध मे अनुभवी एवं सदैव चेतन्य रहने वाले डॉ राकेश बोहरे बताते है कि - संभवत; कोरोनावायरस ने अपने स्वरूप में परिवर्तन किया है और नए प्रकार का वेरिएंट सक्रिय हुआ है।
हम जितनी शीघ्रता से *स्वयं को तथा परिवार को करोना के अनुरूप व्यवहार* करना सीखा देंगे तो हम बेहतर ढंग से इससे संघर्ष कर पाएंगे।
अभी हमें यह स्वीकार करना चाहिए कि करोना है और हमें इसके साथ कैसे जीवन जीना है।
इसे न्यू नॉर्मल कहा जाता है या करोना के अनुरूप व्यवहार कहा जाता है।

श्री बोहरे के अनुसार अभी तक का निष्कर्ष है *मास्क, दूरी, हाथों की सफाई एवं वैक्सीनेशन*इसमें तनिक भी लापरवाही भारी पड़ सकती है ।

मुख्यमंत्री: जरूरत पड़ी तो आपात धर्म का पालन करूँगा

संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देख कर आगामी त्योहारों पर नई गाइडलाइन जारी की जाएगी। इसके लिए कलेक्टर द्वारा आज क्राइसिस मैनेजमेंट की अहम बैठक होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिबंध के संकेत दिए हैं। खजुराहो से लौटने के बाद आज शाम को कोरोना को लेकर सीएम शिवराज हाई केवल मीटिंग करेंगे। वहीँ उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो आपात धर्म का पालन करूँगा। होली सहित अन्य त्योहारों पर भी बड़ा फैसला होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मध्यप्रदेश में 2 दिन का टोटल लॉकडाउन हो सकता है - मुख्यमंत्री शिवराज

भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन हुए चोरी

मंडियों के आधुनिकीकरण के लिए मास्टर प्लान