Narsinghpur Corona News today: जिला आपदा प्रबंधन में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

जिला आपदा प्रबंधन में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय (मंगलवार 06/04/2021)

▪️फ़िलहाल जिले में फ़िल्हाल नहीं लगेगा लाक़डाउन

▪️शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक ही पहले जैसा यथावत रहेगा लाक़डाउन 

▪सांसद कैलाश सोनी का सुझाव : शनिवार को भी रहे लाँकडाउन

▪️मार्केट अपने समय पर ही खुलेंगे और बंद होंगे ( कलेक्टर का सुझाव रात्रि 8 बजे तक ही खुले मार्केट )

▪️पुलिस द्वारा बिना मास्क एवं नियमो का उल्लंघन करने वालों पर बरती जाएगी सख़्ती 

▪️होम आइसोलेशन वालों की होगी निगरानी 

▪️अब प्रतिदिन 500 टेस्ट सेम्पल होंगे जिले में
नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने की विधायक निधि से 2000 REMDESIVER इंजेक्शन के लिए 18 लाख रुपये की घोषणा

▪2 हजार इन्जेक्शन का दिया जायेगा आर्डर

▪आवश्यकता पड़ने पर सांसद-विधायक निधि का उपयोग भी किया जा सकता है ( बैठक में ऐसा कहा गया )

▪जिले में कोरोना पाजिटिवीटी दर 11.15 हुई ।

▪ 5 अप्रेल तक एक्टिव केस 350

▪गाडरवारा-नरसिंहपुर में सर्वाधिक है कोरोना मरीज

▪कोरोना की खबरो की सूचना के प्रसारण में ओर अधिक पारदर्शिता का सुझाव

▪जिले में कोरन्टाईंन सेन्टर पूर्व की तरह शुरु किये किये जाने का सुझाव

▪सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने वीडियो कान्फ्रेसिँग के माध्यम से दिए सुझाव

▪ कलेक्टर वेदप्रकाश,एस पी विपुल श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर,सी ई ओ जिला पंचायत कमलेश भार्गव ,अति पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे सहित जिले के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी भी रहे शामिल

▪भाजपा जिलाध्यक्ष इंजी अभिलाष मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति वन्दना पटेल, दीपक दुबे, भगवान पटेल भूरे, विनोद श्रीवास्तव, निखिल धामेचा भी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन हुए चोरी

मध्यप्रदेश में 2 दिन का टोटल लॉकडाउन हो सकता है - मुख्यमंत्री शिवराज

मंडियों के आधुनिकीकरण के लिए मास्टर प्लान