नरसिंहपुर जिले में कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

 कोरोना की दूसरी लहर के चपेट में हुई मौत, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जिला प्रशासन की निगरानी में अंतिम संस्कार हुआ

म. प्र. के नरसिंहपुर जिले में कोरोना की दूसरी लहर की चपेट मे आने से एक पाजिटिव व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

इस सन्दर्भ में जिला प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक खबर के अनुसार कोविड 19 के कारण हुई मृत्यु के मामले में एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार जिला प्रशासन की निगरानी में हुआ। आज 2 अप्रैल शुक्रवार को दोपहर में कोविड 19 के प्रोटोकॉल के तहत मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार झिरना रोड शमशान घाट में जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गाडरवारा निवासी व्यक्ति को बीते दिवस 1 अप्रैल गुरुवार दोपहर जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में भर्ती किया गया था जिन्हें सर्दी, बुख़ार और साँस लेने में तकलीफ़ थी। जँहा इलाज के दौरान उनकी मृत्यू हो गई।

उक्त व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव होने के कारण कोविड 19 के प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान नगरपालिका, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मध्यप्रदेश में 2 दिन का टोटल लॉकडाउन हो सकता है - मुख्यमंत्री शिवराज

भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन हुए चोरी

मंडियों के आधुनिकीकरण के लिए मास्टर प्लान