नरसिंहपुर जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के अनूठे प्रयास

नरसिंहपुर जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने नरसिंहपुर कलेक्टर कर रहे अनूठे प्रयास, जिले के बाजारों की कराई जाएगी वीडियोग्राफी

नरसिंहपुर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम फ़िर से एक्शन मोड में नजर आ रही है। प्रशासन से जुड़े लोगो द्वारा पिछले सप्ताह भर से शहर की सड़कों पर क़ाफ़िले के साथ सायरन बजाते हुए सख़्ती बरती जा रही है।
बिना मास्क वालों के चालान काटकर एवं गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों की दुकाने सील भी की जा रही है।

दूसरी तरफ़ ग्रामीण एवं भीड़ भाड़ वाले बाज़ारों व क्षेत्रों में लापरवाह लोगों की निगरानी हेतु नरसिंहपुर कलेक्टर वेदप्रकाश ने कल 3 अप्रेल शनिवार से वीडियोग्राफ़ी करवाने के आदेश दिए है। वीडियोग्राफी से गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जाएगी।

कलेक्टर वेद प्रकाश ने कहा है कि - वीडियो फ़ूटेज के आधार पर गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जायेगी। उन्होने आगे बताया कि जिले में कोविड- 19 वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सतत निगरानी बनाए रखने के लिए ज़िला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का अमला स्थानीय बाज़ारों का वीडीयो फूटेज बनाने के साथ आमजनों को मास्क पहनने एवं दो गज की दूरी बनाए रखने की हिदायत भी देगा। नरसिंहपुर कलेक्टर ने जिले के सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को कोविड का टीका लगवाने की भी अपील की है।

गौरतलब है कि जिले मे जिन जिन स्थानो पर प्रशासनिक सख्ती बरती गई वहा कोरोना पाजिटिव प्रकरणो मे कमी दर्ज की गई है । जहा रोको टोको अभियान का प्रभावी संचालन हुआ है,वहा भी कोरोना संक्रमण कम पाया गया। इस बिन्दु को ध्यान में रखकर लोगो को स्वअनुशासन का पालन किये जाने की जरूरत है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन हुए चोरी

मध्यप्रदेश में 2 दिन का टोटल लॉकडाउन हो सकता है - मुख्यमंत्री शिवराज

मंडियों के आधुनिकीकरण के लिए मास्टर प्लान