Narsinghpur News: Passenger train patari se utar gai

 सभी यात्री सुरक्षित : नरसिंहपुर जिले के बोहानी स्टेशन के पास की घटना, पैसेंजर ट्रेन की बोगी हुई बैपटरी

पश्चिम मध्य रेल्वे के इटारसी - जबलपुर रेल खंड के बीच आज 31मार्च, बुधवार देर शाम एक यात्री ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर जाने से इस रूट पर यातायात प्रभावित हुआ है। यात्री तो सभी सुरक्षित है, कोई ज्यादा आर्थिक क्षति भी नही हुई किन्तु अप-डाउन दोनो दिशा का सामान्य यातायात प्रभावित हुआ है। घटना म प्र के नरसिंहपुर जिले मे स्थित बोहानी (सिहोरा) रेल्वे स्टेशन के पास घटित हुई बताई गई है।
इस सम्बंध मे नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के अनुसार इटारसी - छिवकी/इलाहाबाद/प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी सिहोरा स्टेशन के पास पटरी से उतर जाने की खबर है। सभी यात्री सुरक्षित है, RPF पुलिस की टीम सहित रेल्वे का सुरक्षा अमला मौके पर पुहंच गया है। सिहोरा पुलिस थाने का स्टाफ भी मदद के लिये मौजूद है।
श्री श्रीवास्तव ने आगे बताया कि घटना के कारणो की जांच की जा रही है, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन भी नजर रखे हुए है।
उधर रेल्वे के गाडरवारा एवं करेली स्टेशन सूत्रो के अनुसार घटना की खबर लगते ही दोनो ओर का यातायात रोक दिया गया है ,ये खबर लिखे जाने तक दोनो ओर दर्जन भर से ज्यादा यात्री गाडिया विभिन्न स्टेशनो पर रुकी हुई है। 
ओर अधिक विवरण प्रतिक्षित है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मध्यप्रदेश में 2 दिन का टोटल लॉकडाउन हो सकता है - मुख्यमंत्री शिवराज

भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन हुए चोरी

मंडियों के आधुनिकीकरण के लिए मास्टर प्लान